IPL 2020 : Virender Sehwag excited for MS Dhoni's return on the cricket field | Oneindia Sports

2020-09-16 24

Virender Sehwag expects this year’s IPL to be ‘extra special’ and a major reason for that is MS Dhoni getting back on the pitch after announcing his international retirement following a year-long sabbatical from the game. The IPL will get underway from September 19 in the UAE, moved out of India due to the Covid-19 pandemic. CSK will take on defending champions Mumbai Indians in the lung-opener of the league in Abu Dhabi on September 19.

इस बार दो बड़ी बातें आईपीएल में होने जा रही है. पहली बात ये कि कोरोना काल में आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. महामारी में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन करवाना. वाकई बड़ी बात है. दूसरी बात ये है कि धोनी लम्बे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट रहे हैं. धोनी को एक्शन में देखे हुए साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. प्लस उन्होंने नीली जर्सी फिर कभी न पहनने का फैसला किया है. इसका मतलब ये हुआ कि सभी फैन्स को माही का इन्तजार है. इस कड़ी में वीरेंदर सहवाग का भी नाम शामिल है.

#IPL2020 #VirenderSehwag #MSDhoni